टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर कोई आज कल नेट का इस्तेमाल कर रहा है. ज्यादातर लोग रिलायंस जियो की सिम को यूज कर रहे हैं. ऐसे में कभी बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी (KYC) के नाम पर तो कभी जॉब (Job) के नाम पर तो अब फ्री का डाटा देने का लालच देकर लोगों को चूना लगा जा रहा है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि कस्टमर्स फ्री मोबाइल डेटा पाने वाले झांसे में ना फंसे. यूजर्स को फ्री डेटा के चक्कर में किसी भी लिंक पर क्लिक करने से मना किया गया है.
जियो ने जारी किया मैसेज
जानकारी के मुताबिक, Jio के तरफ से भेजे गए मैसेज में लिखा है—“ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहें जो आपको अतिरिक्त मोबाइल डेटा का फ़ायदा लेने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहें. ईमेल या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
ओटीपी और किसी अन्य गोपनीय वित्तीय जानकारी को चुराने के लिए धोखेबाज आपके डिवाइस को “मिरर” कर सकते हैं. कृपया कोई भी पिन, पासवर्ड, ओटीपी, लॉगिन आईडी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, समाप्ति तिथि आदि किसी को भी न दें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.”
लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ी हैं. इसको लेकर समय-समय पर चेतावनी जारी भी जारी की जाती रही है. ऐसे में जरूरी है कि आप किसी भी फ्री वाले मैसेज से सावधान रहें. कई बार स्कैमर्स अनजान लिंक भेज कर लॉटरी लगने की बात भी कहते हैं. ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपकी जरूरी डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंच जाती है. जिसका फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले उठा सकते हैं.
Also Read : Tech News: ऑफिशियल IDs लेकर घूमना नहीं पसंद तो WhatsApp पर कर सकते हैं डाउनलोड, ये है तरीका