गोरखपुर: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan) ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर ध्वजारोहण कर देशवासियों, उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर की सम्मानित जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा
इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत आधारशिला है। हम सभी का कर्तव्य है कि संविधान में निहित मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता के सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने की प्रेरणा देता है।
Also Read: UP: पूर्वांचल को बड़ी सौगात, गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन जल्द होगी शुरू
हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
वहीं गोरखपुर स्थित सांसद रवि किशन शुक्ला के संसदीय कार्यालय/आवास पर भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया तथा राष्ट्रभक्ति के वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा जनसेवा के संकल्प को दोहराया।













































