UP: सपा की महिला कार्यकर्ता ने टिकट के नाम पर रिटायर्ड CO से ठगे 50 लाख रुपये, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते हर जगह बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में हापुड़ में एक रिटायर्ड सीओ ने समाजवादी पार्टी की महिला नेता पर टिकट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। रिटायर्ड सीओ का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर एक रिटायर्ड सीओ से सपा की एक महिला कार्यकर्ता ने 50 लाख की ठगी कर डाली। ठगी का अहसास होने और टिकट न मिलने पर रिटायर्ड सीओ ने हापुड़ कोतवाली में सपा की एक महिला कार्यकर्ता सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड सीओ सहंसर पाल ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में हापुड़ से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के साथ ही वे लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हापुड़ के पन्ना पुरी निवासी सपा की कार्यकर्ता रीता चौधरी से हुई। जिसके बाद रीता चौधरी ने उनको समाजवादी पार्टी हाईकमान से उनके खास संबंध होने का हवाला देते हुए पार्टी हाईकमान से बात कर पार्टी से टिकट दिलाने की बात कही और उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की।

हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज

हालंकि उस वक्त उन्होंने पैसे नहीं दिए तो रीता चौधरी की तरफ से लगातार उनको फोन किए जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने 20 लाख रुपए की रकम अपने अकाउंट और 30 लाख रुपए अपनी पत्नी के अकाउंट से रीता चौधरी के अकाउंट में जमा करा दिए। रुपए देने के बाद जब रिटायर्ड सीओ ने रीता चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा और उनका सपा से टिकट भी नहीं हुआ। रिटायर्ड सीओ को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने हापुड़ कोतवाली नगर में रीता चौधरी सहित उसके पति एवं एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Also read: ‘गरुण एप डाउनलोड करो वरना होगा एक्शन’, जालसाजों के निशाने पर UP के चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारी