यूपी: रेलवे स्टेशन पर छूटा बच्चा सिपाही ने लौटाया वापस, नहीं रहा परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ढाई वर्षीय मासूम कुसुंभी रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ के चलते परिजनों से बिछड़ गया. यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने मासूम को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पहुंचाया. साथ ही बच्चे के परिजनों की खोजबीन शुरू की. 2 घंटे बाद परिजन बच्चे को तलाशते स्टेशन पहुंचे. आरपीएफ ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.


Also Read: CRPF की महिला जवान संभालेंगीं चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था, आगरा पुलिस ने किया जोरदार स्वागत


राजधानी लखनऊ के काकोरी निवासी बऊवा शुक्रवार सुबह ढाई वर्षीय पुत्र गौरव का कुछ रिश्तेदारों के संग मुंडन संस्कार कराने नवाबगंज स्थित मां कुशहरी देवी मंदिर आए थे. मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद दोपहर करीब 2 बजे कुसुंभी रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान एलकेएम के आने पर बऊवा रिश्तेदारों संग ट्रेन पर बैठ गए. जबकि मासूम गौरव परिजनों से बिछड़ गया. बच्चे को रोते-बिलखते देख यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी.


Also Read: लखनऊ: कंधे पे लादकर सिपाही ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, जान बचाने में खाकी वर्दी हुई लाल


इस दौरान आरपीएफ हेड कांस्टेबल भगवानदीन सिंह बच्चे को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय ले आए और बिस्किट व अन्य खान पान सामग्री देकर शांत कराया. करीब 2 घंटे बाद बच्चे का पिता स्टेशन पहुंचे. हेड कांस्टेबल ने बच्चे को पिता के सुपुर्द किया. मासूम के पिता ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया.


Also Read: नाबालिग बच्चियों के लिए फरिश्ता बनी बाराबंकी पुलिस, पूरा जिला कर रहा तारीफ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )