श्रीलंका के खिलाफ T-20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत, BCCI ने दिया ब्रेक

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है। जिसके बाद विराट ने घर वापसी ले ली है। विराट ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 मैच से पहले ब्रेक मांगा था। जिसके बाद अब उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। वहीं पंत को भी छुट्टी दी गई है।

विराट ने दिया था आवेदन

जानकारी के मुताबिक, विराट ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 मैच से पहले ब्रेक मांगा था। बीसीसीआई ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है और भारतीय टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है। विराट के अलावा पंत को भी ब्रेक दिया गया है। विराट और पंत अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

पहले मैच में बनाई बढ़त

बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। विराट कोहली और ऋषभ पंत, दोनों ने ही शुक्रवार को खेले गए उस मैच में शानदार अर्धशतक जड़े थे। पंत को तो मैन ऑफ द मैच चुना गया था। विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. इस सीरीज के बाकी 2 मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। हालांकि टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी होगी जिसका आगाज 4 अगस्त से मोहाली में होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )