स्पोर्ट्स: आगामी 4 अगस्त से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इंडिया टीम बस इसी तैयारी में जुटी हुई है. वहीँ अब इसी बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने अधिकृत इंस्टाग्राम अकाउंट पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही उनकी तुलना उन्होंने मशहूर रैपर बादशाह से की है. रोहित ने इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा- ‘यहां हमारा अपना बादशाह है’. भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव ने इस तस्वीर को लेकर पंत पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा कि हमारे बहुत अपने चाचा नेहरू. दरअसल, केदार का इशारा पंत की टी-शर्ट पर बने गुलाब पर था.
अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम ने डरहम में अपना कैंप लगाया हुआ था, जहां काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला गया था. इस मैच में ऋषभ पंत कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं साथ ही टीम के बायो-बबल में शामिल हो गए हैं और पहले टेस्ट में वो खेलेंगे. दरअसल, पंत कुछ दिनों पहले ही यूरो कप में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले को देखने लंदन के वेम्बले स्टेडियम गए थे. स्टेडियम में पंत हजारों लोगों के बीच बिना मास्क पहने प्रशंसकों के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी. इसके बाद ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.



पिछले महीने हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऋषभ पंत पहली पारी में उतरकर 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में पंत ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे. इसके बावजूद टीम इंडिया टेस्ट हार गई थी. पंत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 4 टेस्ट में 54 के औसत से 270 रन बनाए थे. वो रोहित शर्मा (345) के बाद सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने सीरीज में एक शतक भी लगाया था. वहीं, उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 10 छक्के भी निकले थे.
अब भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मैच 4 अगस्त से पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होगा. जिसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल का भी आगाज किया जाएगा. पहला टेस्ट 4-8 अगस्त के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12-16 अगस्त तक लॉर्ड्स में होगा. वहीं, तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में 25 से 29 अगस्त तक खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट 2 से 6 सितंबर के बीच ओवल और आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )













































