भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी भाजपा में शामिल

चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सियासी दल एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. इसके साथ ही नेताओं के अलग अलग दलों में आने जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. चुनावी मौसम में आम लोग हों या खास अपनी अपनी पसंद की पार्टियों से जुड़ना पसंद करते हैं. उन खास लोगों में एक नाम है क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का जो अब राजनीति के मैदान में उतर चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी शामिल हो गईं हैं.


Also Read: शाह ने साधा ‘अपना दल’, अनुप्रिया से मुलाक़ात के बाद इन शर्तों पर बनी सहमति


इस मौके पर गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फाल्दूह और सांसद पूनम महाजन मौजूद थीं. गौरतलब है कि, रविंद्र जडेजा की बहन भी सियायत में उतर चुकी हैं. उनकी बहन नैनाबा जडेजा ने नेशनल वुमन्सन पार्टी ज्वानइन की थी. नेशनल वुमन्स पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्रआ, गुजरात और राजस्थानन यानी पश्चिमी क्षेत्री का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. नैनाबा जडेजा रविंद्र जडेजा की दो बड़ी बहनों में से एक हैं.


करणी सेना की अध्यजक्ष है रीवाबा


पिछले साल अक्टू्बर माह में रीवाबा ने राजपूत करणी सेना के गुजरात अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. पिछले दिनों रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. पीएम से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तस्वीर जारी कर ट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था कि क्रिकेटर रविंद्र सिंह जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ शानदार बातचीत हुई. जडेजा ने भी मुलाकात के बाद ट्वीट किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर फक्र महसूस कर रहा हूं.


Also Read: लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी में सभी लोकसभा सीटों पर EVM के साथ होगा वीवीपैट का इस्तेमा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )