कानपुर: फायर ब्रिगेड और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 5 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में कमी होती नजर नहीं आ रही है। मामला कानपुर देहात का है, जहां हुए सड़क हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दरअसल, कानपुर देहात में झांसी फायर बिग्रेड की टीम की गाड़ी व मौरंग लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में फायर बिग्रेड की गाड़ी व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात में सोमवार को सड़क हादसा हो गया। माती एसपी ऑफिस के सामने ललितपुर झांसी फायर बिग्रेड की टीम की गाड़ी व मौरंग लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में फायर बिग्रेड की गाड़ी व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि किसी भी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है, पर हादसा बेहद ही जोरदार हुआ था।

उन्नाव में हादसे में गई थी कई जवानों की जान

इससे पहले उन्नाव में भी पुलिस टीम के साथ जोरदार हादसा हुआ था। तब सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से PRV में मौजूद सभी सिपाही दब गए। वहीं हादसे में 3 सिपाहियों की मौत की खबर भी आ रही है। इसके अलावा हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल बताया है। मरने वालों में दो महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल शामिल थे। हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख व्यक्त किया था।

Also read: प्रतापगढ़: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत 2 पुलिसकर्मी घायल, दारोगा ने भाग कर बचाई जान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )