शुक्रवार की रात यूपी के उन्नाव में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पुलिस की गाड़ी पीआरवी पर ट्रक पलटने से चार सिपाही उसके नीचे दब गए। पुलिस बल ने आनन फानन में क्रेन और बुलडोजर बुलाकर टैंकर को हटवाकर दबे तीनों पुलिस कर्मियों को निकाला और अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उपचार शुरू होने से पहले ही तीनाें पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत अभी गंभीर है। इस भयानक हादसे के बाद हरदोई उन्नाव मार्ग पर जाम हो गया और काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे डायल 112 की पीआरवी 2908 टीम साल्हेनगर करौंदी प्वाइंट से एसआर पंप प्वाइंट के लिए जा रही थी। जटपुरवा वजीरगंज के पास हरदोई की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो गया। उससे बचने के चक्कर में पीआरवी टीम के चालक ने वाहन खड्ड की तरफ मोड़ दिया, इस बीच अनियंत्रित टैंकर आकर उसके ऊपर ही पलट गया।
इस हादसे के दौरान पुलिस वाहन सवार महिला आरक्षी रीता कुशवाहा पत्नी प्रभाकांत कुशवाहा निवासी टिपटिया रसूलाबाद कानपुर देहात, शशिकला यादव निवासी ग्राम करहा थाना मोहमदाबाद जिला मऊ, चालक कृष्णनेंद्र निवासी जैनपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात कार के अंदर दब गये। जबकि सिपाही आनंद सिंह निवासी भगौली सीवान बिहार ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
आरोपी चालक फरार
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने क्रेन की मदद से पुलिस ने टैंकर को पीआरवी के ऊपर से हटवाया और दबे पुलिसकर्मियों को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। पर, तब तक तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी थी। टैंकर चालक फरार हो गया। फिलहाल चालक पर तेजी व लापरवाही से टैंकर चलाकर तीन पुलिसकर्मियों की जान लेने का मामला दर्ज किया गया है।
#Unnao सड़क किनारे खड़ी पुलिस पीआरवी गाड़ी पर पलटा ट्रक,हादसे में तीन सिपाहियों की मौत,एक गंभीर रूप से घायल, मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मेंहदी खेड़ा की घटना.@Uppolice @unnaopolice@dubey_ips @Dharmendra_vol @chitraaum @akdixit22 @unnaoabhay pic.twitter.com/PXBbjibGCS
— Umesh Shukla (Journalist) (@umeshshukla01) February 4, 2022
#दुखद#उन्नाव में भीषण सड़क हादसे से हड़कम्प,सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर ट्रक पलटा,ट्रक पलटने से PRV में मौजूद सभी सिपाही दबे,हादसे में 3 सिपाहियों की मौत,हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल,सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना #Unnao #UttarPradesh @Uppolice@unnaopolice pic.twitter.com/JZpgtsrocd
— Journalist Abhimanyu Rai (@raiabhimanyu1) February 4, 2022
Input – Abhishek Gupta
Also Read: हापुड़: असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हमला करने की वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )