हाथरस: पुलिसकर्मियों से भरी रोडवेज बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, 12 से ज्यादा बुरी तरह घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सासनी इलाके में आगरा रोड पर हनुमान चौकी के पास रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 11 पुलिसकर्मी समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।


फतेहपुर चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे पुलिसकर्मी

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की सूचना पर एसएसपी अलीगढ़ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।


Also Read: झाँसी: BJP विधायक के बेटे की गुंडई, चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी तो पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़


सूत्रों ने बताया कि दोनों वाहनों के चालकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी पुलिसकर्मी चुनाव डयूटी में फतेहपुर जनपद से हापुड़ जा रहे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )