गाजियाबाद: पेट्रोलपंप कर्मी से 22 लाख लूट मामले में शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली

कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 22 लाख की लूट का मामला सामने आया था. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी, जिस वजह से जिले की कानून व्यवस्था पर भी जमकर सवाल उठे थे. अब गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उसके कब्जे से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसे पकड़े गए बदमाश

जानकारी के मुताबिक, एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने बताया कि वारदात के बाद अन्य बदमाश तुरंत लूट की आधी से अधिक रकम लेकर जिले से बाहर चले गए थे. पुलिस की लगातार चेकिंग के चलते मुकेश व शोएब क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाए. शनिवार को मुकेश ने क्षेत्र से भागने की योजना बनाई, लेकिन शोएब इससे पहले ही पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने मुकेश को भी पकड़ लिया.

नाहल रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो चालक बाइक छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस की टीम ने पीछा किया. इस दौरान फायरिंग में गार्डन एन्क्लेव चौकी प्रभारी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बाइक छोड़ कर भाग रहे मुकेश के दोनों पैरों में गोली लग गई.

अब तक 10 लाख बरामद

गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के भी नाम बताए हैं. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में भी जुटी हुई है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और लूटे हुए करीब 9 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. वहीं शोएब के कब्जे से भी पुलिस ने करीब 40 हजार रुपये बरामद किए. इस लूट के करीब 10 लाख रुपये पुलिस बरामद कर चुकी है.

Also Read : यूपी: Fat To Fit बनेगें प्रयागराज पुलिस के जवान, SSP ने तैयार किए पैरामीटर्स

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )