उन्नाव: बदमाश ने सिपाही से लूट ली सरकारी पिस्टल, विभाग ने किया सस्पेंड

उन्नाव (Unnao) जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसने एक बार फिर पूरे प्रशासन को बीच कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. दरअसल, एक ट्रेन में बैठे सिपाही की पिस्टल लूट कर लुटेरा फरार हो गया, जिसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने सिपाही को ही सस्पेंड करके उसके खिलाफ जांच बैठा दी. पिस्टल की बरामदगी के लिए पूरे जिले में अलग-अलग टीमें बनाकर जांच बैठाई गयी है.


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात उन्नाव (Unnao) जंक्शन से तकरीबन सात किमी आगे की है, जहां ट्रेन एस्कोर्ट के लिए ट्रेन में सवार हुए सिपाही मनोज कुमार की पिस्टल ही बदमाश लूट कर ले गया. उनके मुताबिक, रात तकरीबन 1 बजे वह 12184 एक्सप्रेस में चढ़े थे. तभी बोगी बी-1 में झुककर चार्जिंग पॉइंट चेक करने लगे. इसी बीच एक युवक ने उनकी बेल्ट में लगी पिस्टल खींची और ट्रेन से छलांग लगा दी.


Also Read : लखनऊ: वर्दी के रौब में कलानिधि के दारोगा ने बुजुर्ग अस्थमा पेशेंट को पीटा, जबरन पैर छूने को किया मजबूर


घटनास्थल पर मौजूद मनोज और साथी सिपाही सतीश ने लुटेरे की काफी तलाश की लेकिन अँधेरा होने की वजह से लुटेरा भाग निकला. फ़िलहाल पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें ये दोनों सिपाही लखनऊ चारबाग जीआरपी थाने में तैनात हैं. बता दें सिपाही मनोज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.


इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

मामले में जानकारों का कहना है कि उन्नाव (Unnao) पुलिस ने मुकदमा चोरी के आरोप में दर्ज हुआ है जबकि यह लूट की घटना है. क्योंकि सिपाही लुटेरे के पीछे भागा भी था. तो वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना में किसी तरह के बल का प्रयोग नहीं किया गया है, जिसकी वजह घटना में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है.


Also Read : सोनभद्र नरसंहार: एसपी ने आनन-फानन में बिना मीडिया बुलाये ही कर दिया खुलासा, उठने लगे कई सवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )