नोएडा : ड्यूटी जा रही महिला सिपाही के साथ हुई लूट की वारदात, मामले को रफा-दफा करने वाले SHO को CP ने किया सस्पेंड

 

यूपी के नोएडा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जिले में 2 दिन पहले रात के वक्त ड्यूटी पर थाने जा रही महिला पुलिसकर्मी से बदमाशों ने मोबाइल लूट की है और उसके साथ मारपीट भी की. महिला पुलिस के चिल्लाने पर बदमाश फरार हो गए. इस मामले में बड़ी बात ये है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी मामले में नो कोई रिपोर्ट दर्ज हुई है और ना ही कोई कार्रवाई हुई. अब जब मामले का संज्ञान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया तो उन्होनें इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात को रबूपुरा कोतवाली में स्थित एक महिला पुलिसकर्मी कोतवाली पर रात्रि ड्यूटी पर जा रही थी. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की और मोबाइल को लूट लिया. जांच में पता चला कि इस वारदात के बाद भी रबूपुरा कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. बल्कि, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया.

बड़ी बात ये है कि इतनी बड़ी वारदात को पुलिस ने लूट नहीं बताया, बल्कि किसी शराबी द्वारा शरारत बताया. इसकी शिकायत पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से की. फिर जांच के दौरान पता चला कि यह लूट है. इसलिए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने एसीपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. ताकि आगे की कार्रवाई भी की जा सके.

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई

नोएडा की महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. यदि पुलिस अधिकारी भी लापरवाही करते पाए जाते हैं तो उन पर भी गाज गिरेगी. महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. उनका कहना है कि जब पुलिसकर्मियों के साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे.

Also Read : कानपुर देहात: कस्टोडियल डेथ मामले में निलंबित 11 पुलिसकर्मियों ADG ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, बोले- सभी को भेजेंगे जेल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )