उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में रह रहे अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम पत्र लिखकर सभी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में घुसपैठियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुरक्षा, सामाजिक संतुलन तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दस्तावेज सत्यापन और पहचान अभियान
सीएम योगी ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान कर सूची तैयार करें। इसके साथ ही दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध रूप से रह रहे लोग चिन्हित किए जा सकें। चिन्हित घुसपैठियों को डिटेंशन सेंटर में भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई के लिए तैयारी की जाएगी। प्रत्येक मंडल में नए डिटेंशन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
सार्वजनिक संसाधनों पर नियंत्रण
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सार्वजनिक संसाधनों पर अवैध बोझ डाला जाना रोका जाएगा। सरकारी योजनाओं के लाभ केवल योग्य नागरिकों तक ही पहुंचे, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने यह भी कहा कि नागरिकों का ही संसाधनों पर अधिकार है और घुसपैठियों को इस पर कोई दावा नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदेशवासियों से सतर्कता की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और घरेलू या व्यावसायिक काम में किसी भी व्यक्ति को नौकरी देने से पहले उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि यही सुरक्षा समृद्धि और विकास की नींव है।



















































