आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Mohan Bhagwat) ने एक बार फिर घरवापसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. हिन्दू एकता महाकुंभ को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदू धर्म से गए लोगों की घरवापसी करवाई जाएगी. इसके साथ ही मोहन भागवत ने इसे लेकर लोगों को शपथ भी दिलवाई है. चित्रकूट में चल रहे तीन दिवसीय हिन्दू एकता महाकुंभ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह बात कही.
आरएसएस प्रमुख ने शपथ दिलाते हुए कहा, “मैं हिन्दू संस्कृति के धर्मयोद्धा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की संकल्प स्थली पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर को साक्षी मानकर संकल्प लेता हूं कि मैं अपने पवित्र हिन्दू धर्म, हिन्दू संस्कृति और हिन्दू समाज के संरक्षण संवर्धन और सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करूंगा. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि किसी भी हिन्दू भाई को हिन्दू धर्म से विमुख नहीं होने दूंगा. जो भाई धर्म छोड़ कर चले गए हैं, उनकी भी घर वापसी के लिए कार्य करूंगा. उन्हें परिवार का हिस्सा बनाऊंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि हिन्दू बहनों की अस्मिता, सम्मान व शील की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पण करूंगा. जाति, वर्ग, भाषा, पंथ के भेद से ऊपर उठ कर हिन्दू समाज को समरस सशक्त अभेद्य बनाने के लिए पूरी शक्ति से कार्य करूंगा.” मोहन भागवत ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा “मैं हिंदू संस्कृति का मर्यादापूर्वक सबकी राजी से संकलप लेता हूं. सर्व समाज मैं अपने पवित्र हिंदू धर्म, संस्कृति, समाज के संरक्षण, संवर्धन, सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करूंगा.
इसके अलावा उन्होंने देव और राक्षसों के बीच हुए द्वंद का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को राज्य की सत्ता देव के रास्ते पर चलने से ही मिलेगी. इस दौरान बिना किसी पार्टी का नाम लिए उन्होंने कई कटाक्ष किए.
बता दें कि चित्रकूट में बुधवार से हिंदू एकता महाकुंभ कार्यक्रम शुरू हो गया है. मोहन भागवत इस महाकुंभ में मुख्य अतिथि हैं. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. हिंदू एकता महाकुंभ का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और उन्हें एक छत के नीचे लाना है. महाकुंभ के दौरान जनसंख्या नियंत्रण और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर सहित कई अन्य हस्तियां शामिल होंगी.
Also Read: Vijay Diwas 2021: जब 93,000 पाक सैनिकों को भारत ने घुटने टेकने पर किया था मजबूर, यहाँ पढ़े पूरी कहानी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )