ट्रेविस हेड के विज्ञापन पर बवाल, RCB ने कोर्ट में घसीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और Uber Moto के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ गया है। मामला Uber के एक यूट्यूब विज्ञापन से जुड़ा है, जिसका नाम है “Baddies in Bengaluru ft. Travis Head”। इस ऐड में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड को हैदराबादी गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है। एक सीन में ट्रेविस हेड और उनके गैंग को स्टेडियम के बाहर एक साइनबोर्ड पर ‘Bengaluru vs Hyderabad’ को बदलकर ‘Royally Challenged Bengaluru vs Hyderabad’ लिखते हुए दिखाया गया है। इसी शब्द “Royally Challenged” पर RCB ने अपनी आपत्ति दर्ज की है।

RCB ने Uber Moto पर किया मुकदमा

RCB ने दिल्ली हाईकोर्ट में Uber Moto के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने ट्रेडमार्क के अपमान का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि Uber, जो कि SRH (Sunrisers Hyderabad) का कमर्शियल स्पॉन्सर है, RCB के ट्रेडमार्क या उससे मिलते-जुलते शब्दों का उपयोग नहीं कर सकता। RCB की वकील श्वेताश्री मजूमदार ने अदालत में कहा कि Uber के पास विज्ञापन बनाने के लाखों तरीके थे, लेकिन उन्होंने RCB के पुराने खिलाड़ी ट्रेविस हेड का इस्तेमाल कर यह दिखाने की कोशिश की कि RCB कमज़ोर या मज़ाक का पात्र है।

Also Read- ‘मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ठुकराया बिग बॉस का प्रस्ताव

Uber की प्रतिक्रिया

वहीं, Uber के वकील का कहना है कि ये ऐड एक मज़ेदार व्यंग्य है और यह कमर्शियल फ्री स्पीच के तहत आता है, इसलिए इस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगनी चाहिए। हाईकोर्ट ने इस पर अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिलचस्प बात ये है कि इंस्टाग्राम पर इस ऐड को अब तक 54 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। ट्रेविस हेड पहले RCB के लिए खेल चुके हैं और अब SRH के हिस्से हैं, जिससे विवाद और भी पेचीदा हो गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )