रुपये ने दिया डॉलर को मात, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

भारतीय करेंसी रुपया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आज फिर मजबूती दर्ज की है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे की तेजी के साथ रुपया 72.65 पर पहुंच गया. अमेरिका के मध्य-चुनाव चुनाव परिणामों में ट्रंप को मिले झटके के बाद और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते रुपये में मजबूती देखी गई है. ईरान से तेल खरीदने पर मिली छूट ने भी रुपये को रफ्तार दी है.

 

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया शुरुआती कारोबार में 72.65 पर ट्रेड कर रहा है. पहले यूएस डॉलर के मुकाबले 73 पर बंद हुआ था के पिछले बंद के मुकाबले 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है.

 

अगर रुपये में तत्काल सुधार नहीं होता तो देश की विकास धीमी पड़ जाती और अर्थव्यवस्था पर संकट आना तय था क्योंकि हाल ही में रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई थी और यह डॉलर के सामने 74 पर पहुंच गया था. रूपये में मजबूती नहीं आती तो देश को महंगाई की मार झेलनी होती, पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जाती और जनता त्रस्त रहती.

 

Also Read : नीरव मोदी को दीवाली पर लगा बड़ा झटका, ED ने दुबई में जब्त की 56 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी

 

विदेशी मुद्रा व्यापारियों (फॉरेक्स ट्रेडर) ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री एवं विदेशों में कुछ मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी करेंसी में कमजोरी के कारण भी समर्थन मिला. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी मध्य-चुनाव चुनाव के नतीजे बताते हैं कि डेमोक्रेट ने सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी यानि ट्रम्प को “हाउस ऑफ़ रेप्रेजेंटेटिव” में कमजोर किया है इससे रुपये को समर्थन मिला है.

 

 

Also Read : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का किया उद्घाटन

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )