लखनऊ में होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन, इकाना स्टेडियम में सुनाई देगी सचिन…सचिन की गूंज

 

सचिन… सचिन…… कुछ इसी नाम का शोर एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है. दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (सात मैच) और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (पांच मैच) के आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सितंबर के महीने में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा.दोनों टूर्नामेंट में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व खिलाड़ी चौके-छक्के जड़ने के साथ विकेट चटकाते नजर आएंगे. 06-16 सितंबर के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और 17 से 28 सितंबर के बीच लेजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन होना है.

आयोजन में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

बता दें कि, इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. जिसमे मेज़बान और गत वर्ष विजेता भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड के रिटायर हो चुके क्रिकेटर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. वहीं सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीरेन्द्र सेहवग, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, जोंडी रोड्स, खालिद मसूद और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी लखनऊ की पिच पर एक बार फिर से धमाकेदार पारी खेलेंगे.

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को दोनों टूर्नामेंट में नो एंट्री

क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व खिलाड़ियों की वजह से इसे वेटरन सीरिज भी बोला जा सकता है. वेटरन वर्ल्ड क्रिकेट के इन दो आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. हालांकि, ओमान में हुए लीजेंड्स लीग में पाक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इकाना स्टेडियम प्रबंधन की माने तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत में न खेलने की बात पर ही यहां आयोजन संभव हुआ है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )