देवबंद में साध्वी ने अवैध पशु कटान के विरोध में रखा उपवास, किया हनुमान चालीसा का पाठ, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में अवैध पशु कटान और गोवध के विरोध में शनिवार को श्री रामकृष्ण सेवा सदन ट्रस्ट की चेयरमैन साध्वी आशु (Sadhvi Ashu) ने एक दिन का उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस संबंध में इससे पहले भी आला अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी थी।

शनिवार को हाईवे स्थित सेवा सदन आश्रम परिसर में साध्वी आशु के नेतृत्व में साधकों ने अवैध कटान का विरोध करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा। साध्वी आशु ने कहा कि देवबंद क्षेत्र में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में अवैध पशु कटान जोरों पर है। गोवध भी किया जा रहा है।

Also Read: फिरोजाबाद में हिंदू छात्रा को किडनैप करने वाला मो. आरिफ गिरफ्तार, पूछताछ में पुलिस से बोला- धर्मांतरण करवाकर किया है निकाह

उन्होंने कहा कि बन्हेड़ा में भी पूर्व में एक किसान के खेत से गोवंश के अवशेष मिले थे। स्थानीय प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के बजाय उदासीन बना है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो हिंदू धर्म संसद का आयोजन होगा। जिसमें साधु संत भाग लेंगे।

इसके साथ ही साध्वी आशु ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। हाल ही में सपा छोडऩे वाले सिकंदर अली ने भी इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को शिकायत की थी। जिसको लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात सूरज राय को सौंपी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )