सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में अवैध पशु कटान और गोवध के विरोध में शनिवार को श्री रामकृष्ण सेवा सदन ट्रस्ट की चेयरमैन साध्वी आशु (Sadhvi Ashu) ने एक दिन का उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस संबंध में इससे पहले भी आला अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी थी।
शनिवार को हाईवे स्थित सेवा सदन आश्रम परिसर में साध्वी आशु के नेतृत्व में साधकों ने अवैध कटान का विरोध करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा। साध्वी आशु ने कहा कि देवबंद क्षेत्र में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में अवैध पशु कटान जोरों पर है। गोवध भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बन्हेड़ा में भी पूर्व में एक किसान के खेत से गोवंश के अवशेष मिले थे। स्थानीय प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के बजाय उदासीन बना है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो हिंदू धर्म संसद का आयोजन होगा। जिसमें साधु संत भाग लेंगे।
देवबन्द/-
डेड दशक से अवैध मीट कटान का हब बने देवबन्द मे अब साध्वी आशु भी हुई मुखर सपा नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध कटान को कब बन्द करेगी देवबन्द पुलिस या दलाल+अवैध धंधा+पुलिस प्रसाशन ऐसे ही गठजोड़ बना रहेगा ??@akashtomarips @Uppolice @AwasthiAwanishK @the_wp_campaign pic.twitter.com/yjET73Shq5— Sikandar Ali Gaur (@Sikanda32393575) May 6, 2022
इसके साथ ही साध्वी आशु ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। हाल ही में सपा छोडऩे वाले सिकंदर अली ने भी इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को शिकायत की थी। जिसको लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात सूरज राय को सौंपी है।