उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के हसनपुर चौकी इलाके में चार दिन पहले हुई अनुज उर्फ कोटा की मौत का मामला सुलझा नहीं है, बल्कि और उलझ गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व भाजपा विधायक शशिबाला पुंडीर ने एक ऑडियो जारी कर आरोप लगाया है कि रामपुर मनिहारन के तत्कालीन इंस्पेक्टर एसके राणा के धमकाने की वजह से अनुज ने खुदकुशी कर ली।
एसएचओ ने दी युवक को गोली मारने की धमकी
सूत्रों ने बताया कि पूर्व बीजेपी विधायक शशिबाला पुंडीर ने कहा है कि उनके पास एक ऑडियो है, जिसमें रामपुर मनिहारन के तत्कालीन एसएचओ एसके राणा और मृतक युवक अनुज के बीच बातचीत हुई हैं। उनका कहना है कि इस ऑडियो में एसएचओ ने युवक को गोली मारने की धमकी दी है। शशिबाला पुंडीर ने कहा है कि इंस्पेक्टर के इसी दबाव की वजह से युवक ने आत्महत्या की है।
Also Read : योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, मिलेगी असाधारण पेंशन, होगा पुलिस नियमावली-2015 में संशोधन
उधर, पूर्व बीजेपी विधायक शशिबाला पुंडीर के ऑडियो को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि अनुज नाम के व्यक्ति का शव मिला था, मृतक के परिजनों ने उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि जांच लगातार जारी है, जिस ऑडियो के बारे में बात की जा रही है उसकी हम गहराई से जांच कर रहे हैं।
एसएसपी ने कहा कि इस ऑडियो को लैब में भेजकर फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया है कि मृतक अनुज के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज है, जिसमें 2 आईपीसी की धारा 307 के हैं।
Also Read : योगी कैबिनेट की बैठक आज, पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
20 दिसंबर को मिला था अनुज का शव
बता दें कि 20 दिसंबर को हसनपुर कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव घाटेड़ा में अनुज का शव मिला था। वहीं, शव के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया था। मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही थी। वहीं, अनुज के परिवार वालों ने इस घटना पर हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































