उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में कबड्डी खिलाड़ियों (Kabbadi Players) को शौचालय में रखे हुए खाने को परोसे जाने (Food in Toilet) के मामले में जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित (District Sports Officer suspended) कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) ने बताया कि अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था। खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।
#सहारनपुर में #कबड्डी प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना बनाकर टॉयलेट में ही परोसा गया। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना सस्पेंड। डीएम ने दिए जांच के आदेश। #kabaddi #Saharanpur pic.twitter.com/FfVGD3vMKh
— Aditya K Rana (@aadityarana) September 20, 2022
इस मामले में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहारनपुर अनिमेष सक्सेना को निलंबित किया गया है। इस प्रकरण में खेल निदेशालय ने जांच प्रारंभ कर दी है, जबकि जिला प्रशासन सहारनपुर ने भी एक जांच प्रारंभ कर दी है।
नवनीत सहगल ने बताया कि इसके साथ ही सहारनपुर क्षेत्रीय क्रीड़ागन में कबडड़ी प्रतियोगिता के दौरान ट्वायलेट में खाना रखे होने की खबर का संज्ञान लेकर खाना बनाने वाले के साथ ही भोजन की सामग्री उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट किया गया है।
Also Read: CM योगी ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, 18 मंडलों के विधायकों की कराई जाएगी जांच
उन्होंने बताया कि सरकार ने जनपद सहारनपुर में डा भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबडड़ी प्रतियोगिता के दौरान ट्वायलेट में खाना रखे होने का फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी (आरएसओ) श्री अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच जिलाधिकारी सहारनपुर तथा उप निदेशक खेल को सौंपी गई है।
नवनीत सहगल ने बताया कि खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए भविष्य में काम न देने की सख्त चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के अधीनस्थ इस कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश निदेशक खेल को दिए गये है।
Also Read: वाराणसी में बन रहा यूपी का पहला पशु शवदाह गृह, राख से बनाई जाएगी खाद
अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )