Home Police & Forces सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की मौत, पुलिस लाइन में खून से...

सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की मौत, पुलिस लाइन में खून से लथपथ मिला शव

Saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जनपद से पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां सदर बाजार थाना इलाके में स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को एक सिपाही (Constable) का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। वहीं, इसकी सूचना मिलते पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी सिटी ने दी जानकारी

इस मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मीडिया को बताया कि आगरा जिले का रहने वाला 2021 बैच का 30 वर्षीय सिपाही रविवार को ही बडगांव थाने में एक महीने की ड्यूटी देने पुलिस लाइन पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आज संदिग्ध हालत में सिपाही सन्नी की मौत हो गई और उसक शव खून से लथपथ हालत में नवीन बैरंग बिल्डिंग के प्रथम तल पर मिला है।

Also Read: अयोध्या में महिला सिपाही से रेप, शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया शोषण, हड़पे 8 लाख रुपए

एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे। थाना सदर बाजार पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मांगलिक ने कहा कि थाना सदर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange