सहारनपुर (Sharanpur) के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत एमबीबीएस डॉक्टर आदिल अहमद राठर (Dr Adil Ahmed rathaar) को श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया है। डॉक्टर आदिल पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप है। मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी आदिल सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल में मे तैनात थे। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी श्रीनगर में हाल ही में सामने आए आतंकी पोस्टर प्रकरण से जुड़ी हुई है।
CCTV फुटेज से हुई पहचान
श्रीनगर के कई इलाकों में कुछ दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस ने 28 अक्टूबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें डॉक्टर आदिल पोस्टर लगाते हुए दिखाई दिए। इसी आधार पर पुलिस ने डॉक्टर को मुख्य संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी डॉक्टर
श्रीनगर पुलिस ने आरोपी के पैतृक गांव अनंतनाग में पूछताछ की और मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की। ट्रैकिंग के बाद पुलिस टीम सहारनपुर पहुंची और स्थानीय एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसओजी की मदद से अंबाला रोड स्थित अस्पताल से डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
हाल ही में किया था निकाह
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर आदिल के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने हाल ही में 4 अक्टूबर को सहारनपुर की एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था। श्रीनगर पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डॉक्टर की आतंकी संगठन से वास्तविक रूप से कोई गहरी संलिप्तता है या वह किसी के बहकावे में आया था।

















































