सहारनपुर में तनाव: शेखपुरा में यति नरसिंहानंद की टिप्पणी पर बवाल, मुस्लिम समाज ने पुलिस पर बरसाए पत्थर

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी से उपजा आक्रोश सहारनपुर (Saharanpur) तक पहुंच गया है। शहर के पास स्थित शेखपुरा कदीम गांव में, उनकी टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान शेखपुरा रेलवे फाटक के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

प्रदर्शन के बीच, देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने की कोशिश में लगी, लेकिन हालात काबू से बाहर होते नजर आए। लगभग 70 से 80 लोग शेखपुरा पुलिस चौकी की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने इन्हें रोकने के प्रयास में लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ और भड़क गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही, भारी पुलिस बल तुरंत गांव में तैनात कर दिया गया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है। पथराव में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस चौकी पर भी किया गया पथराव

रविवार दोपहर, शेखपुरा कदीम गांव में यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए थे। उनकी मांग थी कि महंत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब पुलिस ने लाठियां चलाईं तो स्थिति और बिगड़ गई और भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया।

Also Read: अमेठी हत्याकांड: आरोपी चंदन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल

घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जिससे दोषी लोगों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए जा सकें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )