उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जनपद के शेखपुरा कदीम में रहने वाले एक मुस्लिम दपंति ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म (Muslim Couple Adopted Hinduism) अपना लिया है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने पुराना आवास विकास स्थित शिव मंदिर में इस दपंति को पूजा अर्चना कराकर हिंदू धर्म स्वीकार कराया है।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर के मोहम्मद केंटवाडा के मूल निवासी रहमान काफी समय से यहां शेखपुरा कदीम में अपनी पत्नी शाहीन और बेटी आयत के साथ रह रहे हैं। शुक्रवार को रहमान ने पत्नी और बेटी के साथ इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म को अपनाया है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हिंदू धर्म अपनाने पर उनका अभिनंदन किया। आवास विकास के शिव मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम में आचार्य पंडित प्रशात वशिष्ठ ने धार्मिक विधि विधान के साथ हवन, पूजन कर हिंदू सनातन धर्म स्वीकार कराया।
अब रहमान का नाम रमन, उसकी पत्नी शाहीन का नाम हरियान और बेटी आयत का नाम मुस्कान रखा गया। हरियान ने बताया कि विहिप के प्रोत्साहन पर उन्होंने हिंदू धर्म स्वेच्छा से बिना किसी लालच व दवाब के स्वीकार किया है। इस दौरान विहिप के विभागाध्यक्ष शिव कुमार गौड़, महानगर मंत्री अनुज शर्मा ने उनका का राम नामी भगवा पटका तथा फूलमाला पहना कर उनका अभिनंदन किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )