अलीगढ़: होली समारोह में हुई दारोगा की मौत, SSP ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिसकर्मियों की होली में उस वक्त खलल पड़ गया, जब एक दारोगा का हार्ट अटैक से निधन हो गया।अचानक हुई दारोगा की मौत से मातम छा गया। इस दुखद घटना के बाद एसएसपी आकाश तोमर और एसपी देहात अतुल शर्मा ने इंद्रपाल सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया और जिले भर में पुलिस की होली को स्थगित कर दिया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं, जो वर्तमान में नोएडा में रहते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आया हार्ट अटैक

जानकारी के मुताबिक, देवबंद कोतवाली में पिछले वर्ष सितंबर माह से तैनात अलीगढ़ निवासी इंद्रपाल सिंह वर्ष 1990 में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे। वह अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव दमुअका के रहने वाले थे। एसएसआई इंद्रपाल सिंह शनिवार दोपहर 12 बजे होली की ड्यूटी के बाद कोतवाली पहुंचे। इसी दौरान उनके सीने में अचानक दर्द हुआ, जिससे वह गिर गए।

एसएसपी ने स्थगित किए कार्यक्रम

जैसे ही साथी पुलिसकर्मियों का इस पर ध्यान गया तो उन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को लेकर सीएचसी पहुंची।दारोगा के निधन से होली की खुशी मातम में बदल गई। एसएसपी ने भी होली के सभी कार्यक्रम तुरंत रोक दिए। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि एसएसआई इंद्रपाल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

Also read: गोरखपुर: दारोगा ने किया सुसाइड, कनपटी से सटाकर मारी गोली हुई आर-आर, मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )