यूपी में चुनावी माहौल चल रहा है, ऐसे में हर कोई अपनी पार्टी को बेहतर दिखाने के लिए दूसरे की कमियां गिना रहा है। कई जगह तो अफवाह फैलाने का सिलसिला भी जारी है। मामला सहारनपुर का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के काफिले की वजह से एक मरीज एंबुलेंस में ही मौत हो गई। जिस पर सहारनपुर पुलिस ने मामले की सच्चाई बताई है। इसके साथ ही यूपी पुलिस के फैक्ट चेकर अकाउंट और डीजीपी यूपी ने भी सहारनपुर पुलिस द्वारा किए गए खंडन को रीट्वीट किया है।
ये है मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 10 फरवरी को जनसभा को संबोधित किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो वायरल करते हुए कहा जा रहा था कि, “आज सहारनपुर में मोदी जी के कारण एक व्यक्ति की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। उसकी बेटी चीखती-चिल्लाती रही, पुलिस के आगे मिन्नतें करती रही, मगर एंबुलेंस को जाने नहीं दिया और मरीज ने एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर जान दे दी।” जिस का सच अब पुलिस ने दिखाया है।
पुलिस ने बताई असलियत
इस पोस्ट पर सहारनपुर पुलिस ने रिएक्ट करते हुए कहा “अवगत कराना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारनपुर आगमन पर उनकी सुरक्षा हेतु लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी देहरादून चौक पर लगी थी। तभी एक लड़की एंबुलेंस से उतर कर आई और उसने बताया कि उसकी माँ की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, उसको जाना है। इस पर तत्काल मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा भीड़ से उसकी एंबुलेंस को निकलवा कर रवाना किया। अत: उक्त ट्वीट भ्रामक एवं असत्य है, जिसका सहारनपुर पुलिस पूर्णरुप से खंडन करती है। और अनुरोध करती है कि बिना सत्यता की जाँच किए इस प्रकार का ट्वीट/खबरें प्रकाशित न करें।”
माननीय प्रधानमंत्री के सहारनपुर दौरे के दौरान एंबुलेंस में एक व्यक्ति की मौत का आरोप लगाने वाला ट्वीट निराधार है।
एक लड़की ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस में अपनी मां के शव के होने की सूचना दी और एम्बुलेंस के लिए मार्ग के अनुरोध पर तुरंत एंबुलेंस को निकलवाया गया। https://t.co/MjyR0dxSQy— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) February 11, 2022
डीजीपी ने भी किया रीट्वीट
वहीं यूपी पुलिस के फैक्ट चेक अकाउंट ने लिखा कि, “माननीय प्रधानमंत्री के सहारनपुर दौरे के दौरान एंबुलेंस में एक व्यक्ति की मौत का आरोप लगाने वाला ट्वीट निराधार है। एक लड़की ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस में अपनी मां के शव के होने की सूचना दी और एम्बुलेंस के लिए मार्ग के अनुरोध पर तुरंत एंबुलेंस को निकलवाया गया।” डीजीपी ने भी इसे रीट्वीट किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )