सहारनपुर: ड्यूटी छोड़ कर गायब इंस्पेक्टर को मिली सजा, SSP ने किया सस्पेंड

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे पुलिस अफसरों ने अपने जिलों में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गुरुवार को भी सहारनपुर जिले में एसएसपी आकाश तोमर ने एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह अधिकतर अपनी ड्यूटी छोड़कर दूसरे जिले में चले जाते हैं। किसी अधिकारी से अनुमति भी नहीं लेते हैं। हाल ही में उनकी ड्यूटी नामांकन प्रक्रिया में लगाई थी, लेकिन वह गायब थे।

30 जनवरी को ड्यूटी से थे गायब

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि प्रवेश सिंह क्राइम ब्रांच में तैनात है। उनकी हाल ही में क्राइम ब्रांच से नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी लगाई गई थी। वह पहले दिन से लेकर कई दिन तक अपनी ड्यूटी से गायब रहे। जिसके बाद 30 जनवरी को उनकी तलाश की गई, लेकिन वह सहारनपुर में नहीं मिले। इस मामले की जांच सीओ-टू नीरज सिंह को सौंपी गई। नीरज ने जानकारी की तो पता चला कि वह किसी दूसरे जिले में हैं। क्यों है और क्या कारण है। इसका भी इंस्पेक्टर से जवाब मांगा गया, लेकिन जवाब नहीं दिया गया।

शुरू हुई विभागीय जांच

जिसके बाद एसएसपी ने प्रवेश सिंह के बारे में पुलिस अधीक्षक यातायात से भी जांच कराई। पुलिस अधीक्षक यातायात और सीओ-टू नीरज सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह को सस्पेंड किया है। इसके साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। विभागीय जांच एएसपी प्रीति यादव कर रही हैं।

Also Read: UP Election: नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश, ब्लेड और जहर के साथ पकड़ा गया आरोपी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )