हाल ही में सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने एक सिपाही की आर्थिक रूप से मदद के लिए अभियान चलाया है। एसएसपी की मेहनत और पुलिसकर्मियों के साथ का नतीजा है महज कुछ ही दिनों में 25 लाख रुपए जमा हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद एसएसपी ने ट्वीट करके दी है। बता दें सड़क हादसे में घायल सिपाही की मदद के लिए एसएसपी ने कदम उठाया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों ने सिपाही की बैंक डिटेल शेयर करना शुरू कर दी थी, इसी वजह से ये अभियान सफल हो पाया है।
एसएसपी ने किया ट्वीट
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, “मुझे अभी-अभी बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों में साथी ग्रामीणों, पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों द्वारा घायल सिपाही टिमली कुमार के खाते में 25+ लाख जमा किए गए हैं”
I have just been informed that 25+ lakhs have been deposited in past few days in injured constable Timli Kumar's account by fellow villagers, police personnel and others. Hoping for the best @saharanpurpol https://t.co/z4BoSPFynp
— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) November 7, 2021
बता दें कि एसएसपी सहारनपुर के पद पर आने के बाद आईपीएस आकाश तोमर को पता चला कि 2018 में पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी टिमली कुमार का का वीवीआईपी ड्यूटी के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट होने के कारण सोचने समझने, बोलने, चलने की शक्ति खत्म हो गई है, जिसके चलते परिवार बहुत खराब हालत से गुजर रहा है। बीमारी के चलते आज तक सिपाही अपनी ड्यूटी पर वापसी नहीं कर सका। जिस वजह से उनकी सैलरी भी बंद हो गई। अब बीमार आरक्षी की मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर आगे आए हैं।
लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बात सामने आते ही मैंने आरक्षी के खाते दस हजार रूपये ट्रांसफर किये।इसके बाद से सोशल मीडिया पर सिपाही की मदद का अभियान शुरू हो गया। पुलिस ग्रुप में सिपाही की तस्वीर और बैंक अकाउंट डिटेल वायरल होने लगी। इसके बाद बड़ी संख्या में सहारनपुर से पुलिसकर्मियों व आम नागरिकों ने भी टिमली कुमार की मदद करते हुए उनके खाते में पैसा जमा कराया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )