अगर बिना कुर्बानी के हो बकरीद तो फिर दिवाली भी होगी बिन पटाखों वाली’

नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (NGT) ने पटाखा को लेकर बड़ा फैसला दिया है. NGT ने दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 30 नवंबर तक के लिए पटाखों पर रोक लगा दी है. इसका मतलब यह हुआ कि इस दीपावली (Deepawali) पर लोग आतिशबाजी नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही NGT ने अन्‍य राज्‍यों के लिए भी अहम व्‍यवस्‍था दी है. पटाखों पर बैन के बीच उन्नाव से बीजेपी सांसद सांक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) का बड़ा बयान सामने आ रहा है. साक्षी महाराज ने कहा, जिस साल बिना बकरे के बकरीद मनाई जाएगी, उसी साल बिना पटाखे के दिवाली मनाई जाएगी.


दरअसल सांसद साक्षी महाराज इन दिनों कोरोना संक्रमित हैं और दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं. इन दिनों फेसबुक पर प्रदूषण को लेकर पटाखा नहीं जलाने के संदेशों पर टिप्पणी कर तीखा तंज कसा है. उन्होंने बकरीद और दिवाली की तुलना करते हुए पोस्ट किया, “जिस दिन बिना बकरा के बकरीद मनाई जाएगी, उसी दिन से बिना पटाखों के दीपावली भी मनाई जाने लगेगी. प्रदूषण के नाम पर पटाखों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं झोका जाए.


बता दें कि साक्षी महाराज इन दिनों दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं. बकरीद वाला पोस्ट उन्होंने होम आइसोलेशन के दौरान ही किया था. सोशल मीडिया पर सांसद साक्षी महाराज ने इस बात की जानाकरी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो जल्द से जल्द कोविड-19 टेस्ट करा लें. उन्होंने बताया था कि बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही है, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाया, जिसमें वो संक्रमित पाए गए थे.


Also Read: Diwali 2020: कब है दिवाली, महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व सामग्री, कैसे ठीक करें घर का वास्तु दोष


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )