Video: साक्षी महाराज ने संस्कृत में ली शपथ, लोकसभा में ‘गूंजा मंदिर वहीं बनायेंगे’

17वीं लोकसभा (Loksabha) के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई जा रही है. मंगलवार को भी सांसदों द्वारा शपथ ली जा रही है. इस दौरान उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने भी शपथ ली. साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने संस्कृत में शपथ ली. उनसे पहले भी कई सांसदों ने संस्कृत में शपथ ली थी. वहीं, साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) के शपथ लेने के दौरान कुछ सांसदों ने ‘मंदिर वहीं बनाएंगे'(Mandir Wahin Banayenge) के नारे लगाए. साक्षी महाराज ने शपथ ग्रहण के बाद ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.



लोकसभा (Loksabha) में सांसदों की शपथ-ग्रहण के दौरान मंगलवार को जब हैदराबाद से नवनिर्वाचित सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आया तो उस वक्‍त भी सत्‍ता पक्ष की ओर से ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगे. शपथ ग्रहण के लिए बढ़ रहे ओवैसी ने जब इन नारों को सुना तो तंज के लिहाज से और इन नारों को लगाने का आह्वान किया. उसके बाद जब उन्‍होंने शपथ ली तो उसके बाद ‘जय भीम, जय मीम, तकबीर, अल्‍लाह-हू-अकबर, जय हिंद का नारा लगाया.’ 


हालांकि इस कड़ी में वह शपथ के बाद साइन करना भूल गए. लिहाजा अधिकारी के टोकने पर उन्‍होंने साइन किया. बाद में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, ”ये अच्‍छी बात है कि जब वे मुझे देखते हैं तो उनको ऐसी चीजें याद आती हैं, मुझे उम्‍मीद है कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्‍चों की मौत को भी याद करते होंगे.”


Also Read: संसद में सपा सांसद ने वंदे मातरम् गाने से किया इंकार, बोले- इस्लाम के खिलाफ है, नहीं कर सकता फॉलो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )