शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लोकभवन में आयोजित विशेष समारोह में प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे केवल ज्ञान के प्रदाता नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक भी हैं। इसी क्रम में उन्होंने स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘स्मार्ट क्लास’ योजना का लोकार्पण भी किया, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकी माध्यमों से पढ़ाई का लाभ मिलेगा।
कैशलेस इलाज की सौगात से 9 लाख परिवार लाभान्वित
मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षक दिवस पर एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया कि अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सुविधा में शिक्षा मित्र, अनुदेशक और मिड-डे मील की रसोइया भी शामिल होंगे। योजना के तहत सभी लाभार्थी सरकारी एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में बिना खर्च के इलाज करवा सकेंगे। अनुमानित रूप से इस पहल से लगभग 9 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
Also Read- दिल्ली-NCR की तर्ज पर बनेगा लखनऊ-SCR, जानिए यूपी के किस जिले में क्या होगा बदलाव
मानदेय वृद्धि के लिए बनेगी विशेष कमेटी
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसके आधार पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षकों को न केवल सम्मान मिले, बल्कि उनकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो, जिससे वे पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
सरकार प्रतिबद्ध है शिक्षकों की भलाई के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भविष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिक्षक दिवस के मौके पर की गई ये घोषणाएं न केवल शिक्षकों के लिए राहत और प्रोत्साहन का कारण बनेंगी, बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था में नया उत्साह और समर्पण भी देखने को मिलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षक समाज में आदर्श स्थापित करें और भावी पीढ़ी को सही दिशा दें।