सलमान खान के दमदार लुक को देखकर फैन्स बोले- शानदार भाईजान, ईद में होगी रिलीज़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान का नया लुक रिवील किया गया है. भारत के इस नए लुक पोस्टर में सलमान खान 60 साल के बुजुर्ग के लुक दिख रहे हैं. भारत से सामने आया सलमान खान का यह लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सफेद बाल और सफेद दाढ़ी में सलमान खान को देख उनके फैन्स लगातार ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी सलमान खान का यह नया भारत लुक टॉप ten में ट्रेंड कर रहा है.


सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जल्द ही फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है.इससे पहले सलमान खान ने भारत से अपना नया लुक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिदंगी रही है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.


देखिये सलमान की फिल्म भारत का दमदार लुक पोस्ट…




https://twitter.com/ibeingdevil/status/1117664095078010881

https://twitter.com/mystery0725/status/1115821908891787265

https://twitter.com/mystery0725/status/1117556980711927814

https://twitter.com/mystery0725/status/1117448634344378369

https://twitter.com/iSahill_/status/1117671606665531392

Image result for salman bharat poster

Also Read: शर्लिन चोपड़ा की रेड बिकिनी पोस्ट ने फैंस के दिलों पे दी दस्तक, देखें बोल्डनेस भरी अदाएं


इस लुक से पहले कैटरीना कैफ ने कल भारत ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी सांझा की थी. सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि भारत फिल्म का ट्रेलर आने वाले 10 दिन के अंदर रिलीज होगा. इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. इस टीजर में सलमान खान के कई रुप देखने को मिले थे, लेकिन कैटरीना इस टीजर में कही भी नजर आईं.


Also Read: रिया चक्रवर्ती की बाथरूम प्राइवेट फोटो वायरल, सेक्सी लेग्स देखकर फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )