सलमान खान की ‘राधे’ रही हिट या गई पिट! IMDB की रेटिंग्स में अब तक की सबसे खराब फिल्म

बॉलीवुड: देश भर में फैली घातक बीमारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सिनेमाघरों के साथ-साथ बाजारों की लगभग सारी दुकानें बंद है. बढ़ते संक्रमण की वजह से बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज में भी समस्याएं आ रही हैं. जिसके चलते बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.


बताया जा रहा है कि ओटीटी पर रिलीज के बाद सलमान की राधे तहलका मचा रही है. वहीं, दूसरी तरफ आईएमडीबी ने फिल्म राधे को 10 में से 2.0 रेटिंग दी हैं. इसके साथ ही राधे सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. हालांकि, सलमान के फैंस ने राधे की रिलीज के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया है. उधर, इंटरनेट मूवी डेटाबेस पर राधे बुरी तरह फ्लॉप है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं और लोग सलमान खान पर जोक्स बना रहे हैं.



खबरों की मानें तो फिल्म राधे की रिलीज के कुछ देर बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का सर्वर क्रैश हो गया, जी5 पर राधे को लगभग 42 लाख व्यूज मिले हैं.


इसके अलावा फिल्म राधे को दुबई और यूएई में अच्छी ओपनिंग मिली है और वहां के थिएटर में फिल्म ने जमकर पैसे कमाए हैं.


फिल्म एनालिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में राधे को 66 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और फिल्म की कमाई 35 लाख 77 हजार रुपए हुई. न्यूजीलैंड में 19 स्क्रीन्स पर राधे रिलीज हुई और 5 लाख 89 हजार का बिजनेस हुआ. कुल मिलाकर सलमान खान की राधे ने अभी तक 41 लाख 67 हजार की कमाई की.


Also Read: ‘नागिन’ फेम Surbhi Chandna ने रेड ग्लैमरस आउटफिट में ढाया कहर, Photos हुईं वायरल


Also Read: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम Dangerous का ट्रेलर रिलीज, अप्सरा रानी-नैना गांगुली ने की बोल्डनेस की हदें पार


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )