बॉलीवुड: इंडस्ट्री के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ हाल में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का खूब मजाक बनाया गया था। वहीं, एक्टर कमाल आर खान अका केआरके ने बीते दिनों राधे की अपने रिविव्यू में जमकर खिल्ली उड़ाई थी। जिसके बाद से केआरके सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन सबके बीच सलमान खान ने केआरके के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, फिर भी केआरके ने सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट पे ट्वीट कर रहे हैं। वहीं अब इस लड़ाई में पंजाबी सिंगर मीका सिंह भी कूद पड़े हैं और सलमान का सपोर्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मीका सिंह ने केआरके के खिलाफ एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ‘वो सिर्फ बॉलीवुड के मशहूर और सॉफ्ट लोगों के साथ पंगे लेता है। पर बाप से नहीं लेगा। प्लीज मेरे बेटे को बोलो मुझे अनब्लॉक करे प्लीज.. मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं… मैं इसका पापा हूं।’
दरअसल, केआरके और मीका के बीच ट्विटर पर लंबी बहस हुई थी, जिसके बाद केआरके ने मीका को ब्लॉक कर दिया था। उधर, मीका का यह ट्वीट सलमान के फैंस को खूब भा रहा है।
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के जासूसी यूट्यूब चैनल के एक विडियो के जरिये मीका सिंह ने केआरके को ‘गधा’ और ‘डरा हुआ चूहा’ बताया था। मीका सिंह ने कहा कि केआरके केवल बॉलीवुड के सॉफ्ट लोगों को अपना निशाना बनाता है।
मीका ने कहा ‘मीडिया और क्रिटिक्स को किसी भी फिल्म के बारे में कुछ भी रिव्यू देने का अधिकार है, लेकिन पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘अगर कभी केआरके ने मुझ पर कमेंट किया तो ‘मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा, सीधे झापड़ होगा। केआरके इतना बड़ा चूहा है वो अपनी बिल से बाहर नहीं निकलेगा क्योंकि उसे पता है जैसे ही वो बाहर निकलेगा उसे झापड़ पड़ने वाले हैं।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )