बॉलीवुड: इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी हैं. सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं यहाँ तक की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान के फिटनेस को लेकर काफी चर्चा होती रहती है. अभी कुछ दिनों पहले ही सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे सलमान खान घोड़े से रेस लगाते नजर आ रहे हैं, सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बस एक दिन पहले शेयर किए हुए इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं, और इसका सिलसिला अभी भी जारी है. बात करें वर्कफ़्रंट की तो सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.
सलमान की वायरल हो रही इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान अपने करीबी दोस्त जाहिर इकबाल के साथ दौड़ लगाते नजर हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि जाहिर इकबाल घोड़े पर सवार हैं और सलमान जमीन पर बिना घोड़े के दौड़ लगा रहे हैं और अंत में वह दौड़ जीत भी जाते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त जाहिर इकबाल को टैग करते हुए लिखा कि ओवर पॉवर हॉर्स जाहिर इकबाल के साथ मस्ती भरी दौड़.
Also Read: ‘गली ब्वॉय’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की हुई चाँदी, जल्द ही करेंगे ये बड़ी फिल्में
वैसे सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. दबंग 3 दबंग फिल्म का ही स्वीक्वल है. इस फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को इंडस्ट्री के मशहूर डांसर प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल के अंत यानी दिसंबर तक रिलीज कर दी जाएगी. सलमान खान की फिल्म भारत के बाद सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. उनकी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है.
Also Read: Video: क्रिकेट किट पहनकर शर्लिन ने लगाए चौके-छक्के
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )