बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फैन फोल्लोविंग इतनी है कि वो किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकते है और कांग्रेस सलमान खान की इसी फैन फोल्लोविंग और स्टारडम का फायदा उठाना चाहती है. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि वो मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में अपने प्रत्याशी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में सलमान का सहारा लेना चाहती है. बता दें कि यह सीट भाजपा की सबसे मजबूत सीट है और यहां भाजपा का पिछले 30 सालों से राज है. गौरतलब है कि, सलमान का जन्म इंदौर के पलासिया इलाके में 1965 में हुआ था और मुंबई में शिफ्ट होने से पहले उन्होंने इंदौर शहर में अपने बचपन का काफी समय गुजारा है. ऐसे में कांग्रेस सलमान को यहां से प्रचार के लिए उतार सकती है.
पंकज चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘हमारे नेता सलमान खान से इंदौर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की पहले ही बातचीत कर चुके हैं.’’ हालांकि, सलमान के प्रवक्ता ने इस मामले में प्रतिक्रिया करने से मना कर दिया. चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘सलमान खान ने इंदौर में अपना बचपन बिताया है. उनके पिता वहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थे.’’ उन्होंने कहा कि सलमान अपनी सभाओं में भारी भीड़ जुटाने वाले व्यक्ति हैं.
Also Read: मुरली मनोहर जोशी समेत 2 दर्जन सांसदों का जोशी का पत्ता साफ़, इन 24 प्रत्याशियों को मिलेगा टिकट
पिछले 30 साल से है भाजपा का कब्जा
कांग्रेस के चुनाव प्रचार में उनका योगदान शहर में पार्टी की तकदीर बदलने में सहायक होगा.’’ कांग्रेस ने वर्ष 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में इंदौर सीट जीती थी. तब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में कांग्रेस की लहर थी, जिसके चलते इंदौर से पार्टी के दिग्गज नेता प्रकाश चंद्र सेठी जीते थे. इस सीट पर पिछले 30 साल से भाजपा का कब्जा है. इस सीट को भाजपा ने 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से छीनी थी और तब से लेकर अब तक इस सीट पर आठ बार चुनाव हुए हैं और आठों बार भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को धूल चटाया है. यह सीट भाजपा का गढ़ कहलाती है.
Also Read: शिवपाल ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पूर्व सपा मंत्री अरुणा कोरी को दिया टिकट
इससे पहले सलमान इंदौर नगर निगम के लिए कांग्रेस के महापौर के उम्मीदवार पंकज संघवी के लिए भी 2009 में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी संघवी जीत नहीं पाये थे. उस वक्त भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने उन्हें हराया था. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए मतदान चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को होंगे. इंदौर में 19 मई को चौथे चरण में मतदान होना है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )