पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करते हुए बॉलीवुड ने फरमान जारी किया था की अब से कोई भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम नहीं करेगा, और अगर बॉलीवुड में किसी ने उनके साथ काम किया तो उनका बहिष्कार कर उनपर कार्यवाई की जाएगी. इसी कड़ी में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘नोटबुक’ से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलाम को बहार का रास्ता दिया था.
आतिफ असलम को इस फिल्म में एक गाना गाना था जो अब खुद सलमान खान ने गाया है. इस गाने का टीजर आज रिलीज किया गया. लोगों ने गाने के टीजर को देखकर सलमान खान को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर सलमान खान की आवाज को लेकर फैंस कई तरह की मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं फैंस आतिफ असलम द्वारा गाए गए इस गाने को रिलीज करने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.
Also Read: आयुष्मान खुराना पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, मुंबई हाई कोर्ट में केस दर्ज
गाया था हीरो का टाइटल ट्रैक
बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान अपनी फिल्म ‘हीरो’ के टाइटल ट्रैक को और रेस 3 में सेलफिश गाना गाकर लोगों की तारीफें बटोंरी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के नौसर फिल्म नोटबुक के इस गाने को पहले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद फिल्म से गाने का आतिफ वर्जन हटा दिया गया.
बता दें कि नोटबुक को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया था. इसके बाद से ही इस फिल्म के सिनेमाघर पहुंचने का इंतजार बना हुआ है. जहीर इकबाल और प्रनूतन की खूबसूरत लव स्टोरी से सजी ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघर पहुंचने वाली है. आपको बता दें कि नोटबुक’ से उनके बचपन के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल बतौर हीरो लॉन्च हो रहे हैं. वहीं, उनकी हीरोइन है प्रनूतन बहल जो सलमान खान के करीबी दोस्त मोहनीश बहल की बेटी और दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )






















































