रिलीज से पहले विवादों में आई सलमान खान की ‘दबंग 3’, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्टारर फिल्म दबंग 3 (Dabbang 3) पर संकट के बादल मंडराने लगे है. इस फिल्म का ट्रेलर और इसके कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं. वहीं, अब रिलीज से पहले सलमान खान की ये फिल्म विवादों में आ गई है. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. विवाद इतना बढ़ गया है कि दबंग 3 की रिलीज को बैन करने की मांग तक उठने लगी है. साथ ही सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट न देने की भी मांग की है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक गाने के जरिये मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है.


Also Read: क्या हुआ जब अपनी क्रश आलिया भट्ट की तरह दिखने लगे यूट्यूबर भुवन बाम, मजेदार मीम्स हुए वायरल


दरअसल, वेबसाइट रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं देना चाहिए. समिति का आरोप है कि इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘हुड़-हुड़ दबंग’ के जरिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है.


सलमान खान ने 'दबंग 3' के गाने में ये क्या दिखा दिया?

Also Read: ‘थलाइवी’ का फर्स्ट लुक Video रिलीज़, लोग बोले- मेकअप करना भूल गईं कंगना!


वहीं, हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और झारखंड के आयोजक सुनील घंवात ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि ‘दबंग 3 के गाने ‘हुड-हुड दबंग’ में ऋषियों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है. इस गाने में ऋषियों को सलमान खान के साथ आपत्तिजनक तरीके से डांस करते दिखाया गया है. इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है’. सुनील ने सवाल किया कि ‘क्या वो मुल्ला-मौलवी या फादर-बिशप को इसी तरह नाचते हुए दिखाने की हिम्मत करेंगे?’ वहीं अब देखने वाली बात ये है कि इस मामले पर सलमान खान और ‘दबंग 3’ के मेकर्स का क्या बयान आता है.


Also Read: सामने आईं ‘बागी 3’ के सेट की तस्वीरें, दिखे टाइगर श्रॉफ के जख्म


अब फिल्म की बात करें तो सलमान खान की ये फिल्म ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा के अलावा चुलबुल की जिंदगी में एक और लड़की दिखाई जाएगी. इस लड़की का किरदार निभाएंगी अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर. ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.


देखें दबंग 3 का विवादित सांग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )