फिल्म ‘दबंग 3’ पर लगा हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, लोग बोले- अपने मौलवी को कब नचाएंगे सलमान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्टारर फिल्म दबंग 3 (Dabbang 3) पर संकट के बादल मंडराने लगे है. इस फिल्म का ट्रेलर और इसके कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं. वहीं, अब रिलीज से पहले सलमान खान की ये फिल्म विवादों में आ गई है. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. विवाद इतना बढ़ गया है कि दबंग 3 की रिलीज को बैन करने की मांग तक उठने लगी है. साथ ही सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट न देने की भी मांग की है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक गाने के जरिये मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है.


Also Read: रिलीज से पहले विवादों में आई सलमान खान की ‘दबंग 3’, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप


विवादों में घिरती नजर आ रही सलमान की फिल्म दबंग 3 में साधु संतों को नाचते हुए दिखाया गया है. इसको लेकर कुछ हिंदू दलों ने फिल्म से इस सीन को हटाने और लोगों से फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही है. इस पर सलमान खान के फैंस ने फिल्म का समर्थन करते हुए ट्विटर पर #AwaitingDabangg3 ट्रेंड करवाना शुरु कर दिया है. साथ ही ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ट्विटर पर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बॉयकॉट नंबर 2 पर ट्रेंडिंग है. हिंदू दलों का कहना है कि सलमान खान ने इस गाने से साधुओं का अपमान किया है और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है.


Image

Also Read: ‘दबंग-3’ के नए गाने ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ का टीज़र रिलीज़, मस्तीभरे अंदाज में दिखे चुलबुल सलमान


आइये देखते हैं ऐसी तस्वीरें जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग किस तरह से फिल्म का विरोध और समर्थन कर रहे हैं…


Image

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के अलावा आमिर खान की पीके और परेश रावल की ओह माई गॉड को भी लोगों ने याद किया.


मौलवी को नचाएंगे सलमान

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘क्या कभी सलमान खान अपने मौलवियों को नचाते हुए दिखाएंगे’. इसके अलावा एक यूजर ने ये भी लिखा कि ‘क्या कभी किसी पादरी को ऐसे नाचते हुए दिखाएंगे’.


पादरियों पर निशाना

हिंदुओं की भावनाओं से खेलना बंद करो

एक यूजर ने लिखा है ‘दबंग 3 को बॉयकॉट करो और इनसे कहो कि हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलना बंद करो’.


शाहरुख खान को भी नहीं छोड़ा

वहीं, जीरो फिल्म को लेकर लोगों ने शाहरुख खान को बख्शा. जीरो फिल्म में शाहरुख ने कृपाण ली थी, जिसके बाद सिख समुदाय ने इसका विरोध किया था. साथ ही बजरंगी भाईजान फिल्म में ओम पुरी ने एक मौलाना का रोल किया था. इस पर एक यूजर ने लिखा कि ‘मौलवी को दिखाया खुदा का बंदा और साधुओं से कराया नाच गंदा’.


बजरंगी भाईजान

बता दें एक तस्वीर में भगवान शिव, विष्णु और रामजी… सलमान खान को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर फिल्म का विरोध किया गया.


भगवान का आशीर्वाद

वहीं, सलमान खान के फैंस भी उनके समर्थन में उतर आएं हैं. उन्होंने गणेश पूजा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘सलमान खान दिल से सम्मान करते हैं साधुओं का. सलमान खान हिंदू धर्म का कितना सम्मान करते हैं, वो हर साल गणेश महोत्सव में पता चल जाता है’.


गणेश आरती

हर धर्म का सम्मान

सलमान खान के फैंस ने ये तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो किस तरह के सुपरस्टार हैं.


Also Read: Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने उठाई गोविंदा की भांजी के चरित्र पर ऊँगली, ऐसा रहा कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )