BB 15: KISS कंट्रोवर्सी में अभिजीत बिचकुले को सपोर्ट कर सलमान खान ने मोल ली आफत, ट्रोलर्स ने उड़ाई धज्जियां

टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस में हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अभिजीत बिचकुले पर अभद्र तरीके से व्यवहार करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद वीकेंड के वार में हर किसी ने इस बात के खिलाफ आवाज उठाई. वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी एक तरफ तो अभिजीत को कस के फटकार लगाईं पर उन्होंने दूसरी तरफ कुछ ऐसा कह दिया. जिस वजह से हर कोई शॉक्ड है. इस अजीब बयान के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सलमान ने दिया अभिजीत का साथ

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस शो में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच भी विवाद हुआ था. इस दौरान अभिजीत ने देवोलीना से किस मांगा था, जिसके बाद देवो भड़क गईं. इसके बावजूद ऐसा अभिजीत ने कई बार किया. वीकेंड के वार में सलमान खान ने सभी को एक वीडियो फुटेज दिखाई. सलमान खान ने बाद में अभिजीत बिचुकले से कहा कि वह गलत थे लेकिन गलती सिर्फ उनकी ही नहीं थी. उन्होंने देवोलीना से पूछा कि जब उन्होंने पहली बार उन्हें किस करने के लिए कहा था तो उन्होंने किस पर कोई मुद्दा नहीं उठाया. सलमान ने कहा कि टास्क रद्द होने के बाद ही उन्होंने राखी के साथ इस मुद्दे को क्यों उठाया था.

देवोलीना ने इसपर जवाब दिया कि, ‘उन्हें लगा कि वह पहले कुछ समय के दौरान मजाक कर रहे हैं. उसने कहा कि टास्क के दौरान इस घटना का जिक्र करके वो फायदा नहीं उठाना चाहतीं थीं. पर सलमान उनकी इस सफाई से खुश नहीं दिखे और उन्होंने देवो पर मौकापरस्ती का इल्जाम लगाया. इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान को ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों ने किया सलमान को ट्रोल

एक यूजर ने लिखा,’ शो देखने के बाद मुझे सचमुच बहुत बुरा लगा. बहुत सी लड़कियां चुपचाप सहती हैं लेकिन अपने दर्द के बारे में कभी नहीं बोलती हैं और देवोलीना ने अपने लिए स्टैंड लिया, लेकिन अब उन पर सलमान खान आरोप लगा रहे हैं. बहुत खूब. हम देवोलीना के साथ खड़े हैं.

काम्या पंजाबी ने किया ट्वीट

वहीँ रश्मि देसाई द्वारा की गई अजीब टिप्पणी के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. काम्या पंजाबी ने रश्मि देसाई का नाम लिए बिना ही उन पर तंज कसते हुए उन्हें पिछड़ी सोच का बताया. काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब लड़की उंगली देगी तब उंगली पकड़ना और जब हाथ देगी तब हाथ पकड़ना. यहां हर किसी को समझ आता है और इस बात को बिलकुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता’.

ALSO READ : BB 15: सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर लड़ रहीं देवोलीना- रश्मि, फैंस बोले-दोनों को घर से निकालो

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )