बॉलीवुड: इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से रिलेटेड वीडियो शेयर कर रहें हैं. इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान एक बन्दर से पंगा लेते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में सलमान एक बंदर को प्लास्टिक के बोतल से पानी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान जब बंदर सलमान से बोतल लेने लगता है तो सलमान खान उसके साथ मस्ती करते हैं और बोतल नहीं छोड़ते. तभी बंदर को गुस्सा आ जाता है और सलमान पर भड़क पड़ता है. वहीं, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्स में लिखा, ‘हमारे बजरंगी भाईजान प्लास्टिक के बोतल से पानी नहीं पीते’.
सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. महज 12 घंटे के अंदर इस वीडियो को 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें, सलमान खान एक सुपरस्टार के रूप में कैसे हैं यह तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन वह एक ‘मामू’ के रूप में और अपने परिवार के बच्चों के साथ किस तरह से रहते हैं या फिर अपनी फिटनेस से कैसे वह अपनी उम्र को हरा रहे हैं यह कोई नहीं जानता. ‘दबंग’ अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के पलों को खूब शेयर कर रहे हैं. इससे पहले 53 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने चाहने वालों के साथ सिर्फ अपनी फिल्मों के बारे में और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा करने के लिए किया करते थे.
Also Read: सनी लियोनी के ब्लैक गाउन बोल्ड अवतार को देखकर यूज़र्स के उड़े होश, वीडियो वायरल
सलमान खान हाल ही कुछ ऐसी अतरंगी वीडियो डालनी चालू किए हैं, सबसे पहले सलमान खान ने अपने भतीजे योहान का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह योहान के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे थे. इसके बाद उनका वर्कआउट, घोड़े के साथ रेस, स्विमिंग पूल में बैक फ्लिप वाले वीडियोस शेयर किये थे. इन सभी वीडियोस से वो अपने चाहने वालों को सिर्फ ये दिखा रहें हैं की वह अपनी फिटनेस और एन्जॉयमेंट से कभी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करते साथ ही साथ उनका पूरा स्टाफ फिट रहने में उनकी मदद करता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )