समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) के प्रति सरकार के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में किसान दुखी है। सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि कानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का जो षडयंत्र है, वो हम खेती-किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करने वाली संरचना बची-बनी रहे। भाजपा अब ख़त्म! इससे पहले अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित करना बीजेपी को निकृष्टतम रूप है।
Also Read: ‘मेरी बेटी, देश विरोधी’, पिता के आरोपों के अलावा भी शेहला रशीद का रहा है विवादों से पुराना नाता
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये अमीरों की पक्षधर भाजपा का खेती-खेत, छोटा-बड़ा व्यापार, दुकानदारी, सड़क परिवहन सब कुछ, बड़े लोगों को गिरवी रखने का षड्यंत्र है। अगर भाजपा के अनुसार किसान आतंकवादी हैं तो भाजपाई उनका उगाया न खाने की कसम खाएं।
अखिलेश यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण अहिंसात्मक प्रदर्शन करना लोकतंत्र में लोगों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार तो किसानों की बात सुनने के बजाय अपनी हठधर्मी पर जमी है. किसानों का यह उत्पीड़न भाजपा को भारी पड़ेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )