देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बढ़ रहे संक्रमण से स्थिति भयावह होती चली जा रही है। उत्तर प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार स्थिति पर नियत्रंण पाने के हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना ने जिस तरह यूपी के गांवों को प्रभावित किया है, वो अति चिंतनीय है। गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है। भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता।
यही नहीं, अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गोरखपुर के अस्पतालों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्ट्रेचर के अभाव में एक भाई अपने कोरोना पीड़ित भाई को कंधों पर ले जाने पर मजबूर है। अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता व नाकामी के कारण जनता का सहारा बनने की जगह बोझ बन गयी है।
Also Read: कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत गंभीर, ICU में चल रहा इलाज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण आजमगढ़ जिले में बेड की कमी हो गई है। जिला प्रशासन बेड की व्यवस्था करने में जुटा है, लेकिन ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था हर जगह न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा मिली छूटी के बाद आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपए दिए हैं।
बता दें पिछले 24 घंटों के भीतर 21,331 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 278 लोगों ने इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां दी है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है। एक दिन में करीब 29,709 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )