कुशीनगर: अखिलेश ने बताई अमित शाह के JAM की नई परिभाषा, बोले- J फॉर झूठ, A फॉर अहंकार और M फॉर महंगाई

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को कुशीनगर जनपद में भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा का विजय रथ लेकर निकले अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अभी आजमगढ़ में JAM की परिभाषा बता गए हैं। बीजेपी के JAM का मतलब है कि J फॉर झूठ, A फॉर अहंकार और M फॉर महंगाई। बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता। बीजेपी को अपने अहंकार और झूठ का जवाब देना चाहिए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जैम भेजा है, हम बटर भेजेंगे।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन कानूनों को लागू करना चाहती है, जिससे खेती छिन जाएगी। इन कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान गई, लेकिन बीजपेी को कोई परवाह नहीं है। बीजेपी के मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लगा। कोर्ट ने भी सरकार को दोषी बताया। बीजेपी को और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे।

Also Read: जब पूर्व PM नेहरू की पसंदीदा सिगरेट मंगाने के लिए भेजा गया था स्पेशल प्लेन, कपड़े भी लंदन से धुलकर आते थे

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने महंगाई बढ़ाई है। सरकार कह रही थी कि निवेश आएगा, लेकिन कोई निवेश नहीं आया। सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया। जमीन पर विकास का कोई काम नहीं हुआ, समाजवादी पार्टी के कार्यों का फीता काट रहे हैं। अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के कार्यों का उद्घाटन कर रही है। यूपी में जिन भी बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन होने जा रहा है, वो भी सपा की देन है, बस ठेकेदार बदल दिया।

अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार एयरपोर्ट बेच रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट भी सपा की ही देन है, उसे भी बेच देगी। हमें कोई पिछड़ा कहे, लेकिन हम विचार से आगे हैं। हम पिछड़े होकर भी विकास सोचते हैं और वो अगड़े होकर बैकवर्ड सोचते हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी में ठोको राज चल रहा है। कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे आगे हैं। आज सेंसटिव पुलिसिंग की जरूरत है। बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना आता नहीं तो स्मार्ट पुलिसिंग कैसे करेंगे?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )