जौनपुर में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- धर्म में उलझाकर लड़ाने का काम कर रही भाजपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की विजय यात्रा के दूसरे दिन जौनपुर (Jaunpur) जनपद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 10:30 बजे डाक बंगले से पुलिस लाइन में बस पर सवार होकर अखिलेश यादव शहर से होते हुए नईगंज पहुंचे तो यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मल्हनी विधानसभा के कुल्हनामऊ पहुंचे। जहां उन्होंने रथ से ही उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि लाल रंग ने क्रांति लाने का काम किया है। दुनिया की जितनी भी क्रांति आई है लाल रंग ने लाई है। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने लाल रंग अपनाया था, जनेश्वर मिश्र ने, बृजभूषण तिवारी, मुलायम सिंह यादव व समाजवादियों ने लाल रंग की टोपी पहनी।

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के ऊपर तकलीफ आती है तो हम समाजवादी किसान के साथ खड़े रहते है। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, महंगी खाद हो गई। न खाद है, न डीएपी, न यूरिया। नौजवानों के हाथों में न रोजगार है तो ऐसे में अब बदलाव की जरूरत है। भाजपा हमें और आपको धर्म में उलझाकर लड़ाने का काम कर रही है।

Also Read: बसपा से निष्कासित नेताओं को शामिल करने से किसी पार्टी का भला नहीं होगा, जनता सब देख रही: मायावती

इसके बाद सपा चीफ बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के कड़ेरेपुर, बीएम मेमोरियल जमालपुर में जनसभा, मड़ियाहूं विधानसभा में विवेकानंद रामलीला के मैदान में जनसभा करने के बाद चार बजे मड़ियाहूं से निकलकर पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )