लखनऊ: आजम खान का हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से बुलाई एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम

कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए सीतापुर जिला जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) की हालत में तीन दिन बाद सुधार देखने को मिला है। आजम खान को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान कोविड वार्ड में भर्ती हैं। इस बीच शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मेदांता अस्पताल (Medanta hospital) पहुंचकर आजम खान का हालचाल लिया।


अखिलेश यादव ने निदेशक डॉ. राकेश कपूर से आजम खान के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आजम खा का इलाज करने वाली डॉक्टर्स की टीम से भी मुलाकात की। इस टीम ने सपा अध्यक्ष को बताया कि आजम खान की सेहत में सुधार हो रहा है। बता दें कि अखिलेश यादव ने आज ही आजम खान का और बेहतर इलाज कराने के लिए दिल्ली से डॉक्टर्स की टीम बुलाई है।


Also Read: एक तरफ मां-बेटे संग लड़ रहे थे जिंदगी की जंग, दूसरी तरफ विपक्ष फैला रहा था घिनौना झूठ, FIR के बाद बीजेपी सांसद से मांग रहे माफी


जानकारी के अनुसार, मैक्स अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम लखनऊ के मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों के साथ आजम खां की मॉनिटरिंग और बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। रामपुर में भी आजम खां के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए दुआ की जा रही है। विशेष नमाज अदा की जा रही है।


आजम खां की पत्नी तथा रामपुर सदर से विधायक डॉ तजीन फात्मा ने कहा कि सभी को ईद की मुबारकवाद। हर त्योहार खुशी के लिए मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सिर्फ रामपुर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश और पूरे मुल्क में तबाही और उदासी का माहौल है।


Also Read: कोरोना से हो रही मौतों पर अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना, बोले- अपनी नाकामी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार न बनाए BJP


तजीन फात्मा ने कहा कि ऐसे माहौल में ईद की मुबारकबाद देने का कोई मतलब नही है। इस ईद के मौके पर मुझे यही कहना है कि आप लोग ईद की नमाज के बाद कोरोना जैसी महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की दुआ करें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )