UP: आजम खान को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले अखिलेश यादव, बोले- दोबारा जेल भेजने के लिए दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को आजम खान (Azam Khan) के मामले में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरकार आजम खान और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे कर रही है। उनके साथ अन्याय न हो। इस दौरान उनके साथ सपा के कई विधायक भी मौजूद रहे।

अखिलेश ने कहा कि आजम खान को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे हो रहे हैं ताकि उन्हें दोबारा जेल भेजा जा सके।

 

सपा चीफ ने कहा कि आजम खान अभी बीमार हैं। कोविड में भी उन्हें अच्छा इलाज नहीं मिल सका। जेल में रहते हुए उनको अच्छा इलाज नहीं मिला। इसलिए हमारा निवेदन था कि राज्यपाल सरकार से कहें कि आजम खान जी के साथ अन्याय न करें।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने सभी सरकारी नौकरियों में मांगा 33 फीसदी महिला आरक्षण, कहा- केजी से पीजी तक लड़कियों को मिले मुफ्त शिक्षा

वहीं, सपा नेता पारस ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात में मुख्य चर्चा का विषय आजम खान था। बता दें कि आजम खान बीते दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट भी डाला गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )