देश के नागरिकों की सेहत से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं, शुरू हो नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि देश में राष्ट्रीय वैक्सीनेशन अभियान (National Vaccination Drive) चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक देश के लिए अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं हो सकती। हमें नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करना चाहिए। ये मजबूत व्यापक और तत्काल होना चाहिए।


बता दें कि इससे पहले भी सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर सभी को मुफ्त वैक्सीन की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा सरकार शीघ्र सभी को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान करे व हवाई बातें छोड़कर बताए कि वैक्सीन लगाने की सरकार के पास क्या ठोस योजना है व किस तारीख तक ये काम पूरा होगा। अस्पताल को एक खास रंग के गुब्बारों से सजाकर उसका भाजपाईकरण व वैक्सीनेशन को प्रचार का माध्यम बनाना तुरंत बंद हो।


Also Read: लखनऊ: आजम खान का हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से बुलाई एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम


अखिलेश यादव कोरोना प्रबंधन को लेकर लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। वह लगातार ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूपी की भाजपा सरकार इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुरूप, पंचायत चुनाव ड्यूटी में जिन शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना से हुई है। उनके परिजनों को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दे। भाजपा सरकार की गलती का ख़ामियाज़ा सरकारीकर्मी व जनता अपनी जान देकर क्यों भुगते?


सपा अध्यक्ष ने मांग की थी कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अपनी नाकामी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना बंद करके ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों का इंतजाम करे। अगर सपा के समय बनी स्वास्थ्य व अन्य संरचनाओं का सदुपयोग सरकार करे तो प्रदेशवासियों की जान बचाई जा सकती है। अंहकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )