समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी पैठ बनाने के लिए नए सिरे से जुट गयी है. इसी कड़ी में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इत्र नगरी कही जाने वाली कन्नौज में 11 जनवरी को ट्विटर पर चौपाल लगाएंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यह चौपाल 100 प्रतिशत सोलर पावर वाले गांव के रूप में चर्चित फकीरे पुरवा में लगेगी. इसमें ट्विटर इंडिया की टीम मौजूद रहेगी. बता दें यह देश का पहला माइक्रो ग्रिड सक्षम गांव है. इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था.
इस पूरे मामले पर ट्विटर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि चौपाल में अखिलेश यादव से सीधे सवाल किए जा सकते हैं. इसके लिए हैशटेग #अखिलेशकीचौपाल लिखना होगा. इस कार्यक्रम के जरिये अखिलेश यादव प्रदेश के लोगों, खासतौर पर युवाओं तक अपनी बात पहुंचाएंगे.
Launching a new #ElectionsOnTwitter initiative #ChaupalOnTwitter with @YadavAkhilesh this Friday, 11 Jan 2019. Stay tuned! @yadavakhilesh से सीधा सवाल करें, Hashtag #अखिलेशकीचौपाल के साथ। pic.twitter.com/nf8kM6egeb
— Twitter India (@TwitterIndia) January 9, 2019
वहीं ट्विटर इंडिया के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने कोट करते हुए लिखा कि “इत्र के उद्गमस्थल कन्नौज में स्थित देश के पहले माइक्रो-ग्रिड सक्षम गाँव फकीरे पुरवा में #अखिलेशकीचौपाल कार्यक्रम में हम @TwitterIndia का स्वागत करते हैं”.
इत्र के उद्गमस्थल कन्नौज में स्थित देश के पहले माइक्रो-ग्रिड सक्षम गाँव फकीरे पुरवा में #अखिलेशकीचौपाल कार्यक्रम में हम @TwitterIndia का स्वागत करते हैं। https://t.co/DtMIrluE4m
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 9, 2019
सूत्रों की माने तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज सीट चुन सकते हैं. यहाँ से फिलहाल उनकी पत्नी डिम्पल यादव सांसद हैं.
Also Read: शिवपाल ने दिया अखिलेश को तगड़ा झटका, सपा का ये बड़ा मंत्री प्रसपा में शामिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )